इस बार भी
बेहद गर्मी है
पिछले साल की तरह
इस बार भी
बेहद परेशानी है
पिछले साल की तरह
इस बार भी 
धूल है, आँधी है
पिछले साल की तरह
इस बार भी 
लू ने समाँ बाँधा है
पिछले साल की तरह
इस बार भी 
राह चलते पाँव जले
पिछले साल की तरह
इस बार भी 
दस, बीस, तीस लोग मरे
पिछले साल की तरह
इस बार भी 
जंगल का तन्त्र है
पिछले साल की तरह
इस बार भी 
मारण मन्त्र है
पिछले साल की तरह