भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
इस युग की कथा / सुशान्त सुप्रिय
Kavita Kosh से
इस युग की कथा
जब कभी लिखी जाएगी
तो यही कहा जाएगा कि
फूल ढूँढ़ रहे थे ख़ुशबू
शहद मिठास ढूँढ़ रही थी
गुंडे पीछे पड़े थे शरीफ़ लोगों के
नदी प्यासी रह गई थी
पलस्तर-उखड़ी बदरंग दीवारें
ढूँढ़ रही थीं ख़ुशनुमा रंगों को
वृद्धाएँ शिद्दत से ढूँढ़ रही थीं
अपनी देह के किसी कोने में
शायद कहीं बच गए
युवा अंगों को
जिसके पास सब कुछ था
वह भी किसी की याद में
खोया हुआ था
सूर्योदय कब का हो चुका था
किंतु सारा देश सोया हुआ था