भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

उजड़ गए रिश्ते / मदन गोपाल लढ़ा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


गाँव था भोजरासर
कुंभाणा में ससुराल
मणेरा में ननिहाल
कितना छतनार था
रिश्तों का वट-वृक्ष।

हवा नहीं हो सकती ये
जरूर रुदन कर रहा है
उजाड़ मरूस्थल में पसरा
रेत का अथाह समंदर

गावों के संग
उजड़ गए
कितने रिश्ते!