भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

उजला पक्ष / कल्पना मिश्रा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जो एंबुलेंस पहले
यदा कदा दिखाई देती थी,
और सिहर उठते थे
उसके साईरन से
अब दिन मे कई दफा
क्रंदन करती गुजरती है
दहशत और डर जीवन में स्थाई न बन जाएं
इसलिए
एक चिड़िया मेरे आंगन में फुदकती है
एक बया ने बनाया है घोसला अभी अभी
एक गौरैया आ मुंडेर पे दाने चुगती है।
एक तितली मंडराती रहती है फूलों पर
अब भी हरसिंगार के फूल रोज झरते है
अब भी गेंदे में पीले कत्थई फूल खिलते हैं।