भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उजियाले दिन / रमेश तैलंग
Kavita Kosh से
छोटे पाँवों वाले दिन ।
सर्द हवाओं वाले दिन ।
कॉफ़ी प्यालों वाले दिन ।
गर्म दुशालों वाले दिन ।
फ़्रीजर में ज्यों डाले दिन ।
खुले बदन पर भाले दिन ।
कुहरा ओढ़े काले दिन ।
कहाँ गए उजियाले दिन ?