भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

उठ, आसमान छू ले / सुदर्शन रत्नाकर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उठ आसमान छू ले
वह तेरा भी है
पंख फैला और

उड़ान भरने की हिम्मत रख
बंद दरवाज़े के पीछे आहें भरने और
आँसू बहाने से कुछ नहीं होगा।
किवाड़ खोल और खुली हवा में

साँस लेकर देख
तुम्हारी सुप्त भावनाएँ जग जाएँगी
जिन्हें तुमने पोटली में बाँध कर
मन की तहों में छिपा कर रखा है।
उठ, स्वयं को जान

अपनी शक्ति को पहचान
इच्छाओं को हवा दो
चिंगारी को शोलों में-में बदलने दो
आँखें खोलो और

अपने सपनों को जगने दो।
उठ, पहाड़ को लाँघ ले, जहाँ
तुम्हारे सपनों के इन्द्रधनुषी
रंग बिखरे हैं।

जाग रूढ़ियों की दीवारें तोड़ दे
बढ़ा क़दम और
चाँद पर जाने की तैयारी कर
लाँघ जा वह सारी सीमायें

जो तुम्हारा रास्ता रोकती हैं।
कमतर मत आँक स्वयं को, उठ
फैला बाहें और उड़ने की तैयारी कर

नहीं तो जीवन यूँ ही
तिल-तिल जीकर निकल जाएगा॥