भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उधारी व्याज के चलते बखत की मार के चलते / इन्दु श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
उधारी व्याज के चलते बखत की मार के चलते
सरे बाज़ार हम रुसवा हुए बाज़ार के चलते
तेरे रहमोकरम पे जो अंधेरे तलघरों में थे
यक़ीनन रोशनी में आ गए अख़बार के चलते
ज़मीनी साज़िशों के और ऊपर की सियासत के
मुसलसल बीच में पिसते रहे घर-बार के चलते
ग़लत रस्ते में हो तुम और हम अपनी जगह पे हैं
बुज़ुर्गों की दिखाई रोशनी की धार के चलते