भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उनके उपकार याद आते हैं / शोभा कुक्कल
Kavita Kosh से
उनके उपकार याद आते हैं
लोग जब उस जहां से जाते हैं
हाथ खाली है पेड़ भी खाली
फिर भी कुछ लोग गीत गाते हैं
लोग होते हैं कुछ यहां रुसवा
और कुछ शुहरते भी पाते हैं
सुब्ह वक़्त हम उदय हो कर
शाम के वक़्त डूब जाते हैं
खुश लिबासी भी देखिये इनकी
ये परिंदे जो चहचहाते हैं
मिलने देगा न ये जहां हमको
आओ दरिया में डूब जाते हैं
सब्र करते हैं जो मिले 'शोभा'
हम कनाअत से दिल बिताते हैं।