भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

उनको जब मेरी याद / रामगोपाल 'रुद्र'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उनको जब मेरी याद आएगी,
एक बिजली-सी कौंध जाएगी!

आँखें तब दिल का साथ देंगी क्या?
चोट जब होठों मुस्कुराएगी!

मेरी धुन! मानती नहीं क्यों री?
अब मुझे और क्या बनाएगी?

रोते-रोते मैं जान दे दूँगा
याद उनको जो यों सताएगी!

मुझसे मत पूछ, शाइरी क्या है,
उनकी तस्वीर ही बताएगी!

'रुद्र' रोता रहा है तू जिसको
देखना, आके ख़ुद हँसाएगी!