Last modified on 19 जुलाई 2020, at 22:38

उन्हें कभी है अदा न करना / कैलाश झा 'किंकर'

उन्हें कभी है अदा न करना
जो माँगें फिर तो दिया न करना।

उठो बढ़ो ख़ुद मुकाम पाओ
कभी किसी से गिला न करना।

हजार राहें हज़ार मंजिल
कभी डगर में रुका न करना।

बुरा के बदले बुरा ही मिलता
कभी किसी का बुरा न करना।

दिमाग खाली नयन भी बोझिल
कभी कहीं रतजगा न करना।

कहाँ फँसे हो तू यार "किंकर"
कभी ख़ुशी को विदा न करना।