भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उन्हें ज़िन्दादिली ज़िन्दादिलों से है परेशानी / महेश कटारे सुगम
Kavita Kosh से
उन्हें ज़िन्दादिली ज़िन्दादिलों से है परेशानी
तरक्की के इरादों सिलसिलों से है परेशानी
जगाना चाहते हैं क़ौम को जो नीम नींदों से
उन्हें जागे हुए इन क़ाबिलों से है परेशानी
बरसना चाहते हैं जो कहीं सूखी ज़मीनों पर
उन्हें छाए हुए उन बादलों से है परेशानी
सुकूँ देता उन्हें नफ़रत भरा माहौल उन्मादी
मुहब्बत चाहने वाले दिलों से है परेशानी
उन्हें ख़ुशहालियों के फ़लसफ़े अच्छे नहीं लगते
चहकती, गीत गाती महफ़िलों से है परेशानी