भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

उपालम्भ / नाथूराम शर्मा 'शंकर'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दुर्लभ नर-तन पाय के,
कुछ कर न सका रे।
घोर कुकर्म महा पापों से, पल-भर भी पछताय के,
ठग डर न सका रे।
हा! प्यारे मानव-मण्डल में, सुकृति-सुधा बरसाय के,
यश भर न सका रे।
वैदिक देवों के चरणों पै, सेवक सरल कहाय के,
सिर धर न सका रे।
दीन-बन्धु ‘शंकर’ स्वामी के, मन की लगन लगाय के,
भव तर न सका रे।