भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

उफ़ुक़ के उस पार ज़िन्दगी के उदास लम्हे उतार आऊँ / क़तील

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उफ़ुक़<ref>क्षितिज</ref> के उस पार ज़िन्दगी के उदास लम्हे उतार आऊँ
अगर मेरा साथ दे सको तुम तो मौत को भी उतार आऊँ

कुछ इस तरह जी रहा हूँ जैसे उठाए फिरता हूँ लाश अपनी
जो तुम ज़रा-सा भी दो सहारा तो बारे-हस्ती<ref>जीवन का बोझ</ref> उतार आऊँ

बदल गये ज़िन्दगी के महवर<ref>धुरियाँ</ref>,तवाफ़े-दैरो-हरम<ref>बुतख़ाने और क़ाबे की परिक्रमा</ref> कहाँ का
तुम्हारी महफ़िल अगर हो बाक़ी तो मैं भी परवानावार आऊँ

कोई तो ऐसा मुकाम होगा जहाँ मुझे भी सुकूँ मिलेगा
ज़मीं के तेवर बदल रहे हैं तो आस्माँ को सँवार आऊँ

अगरचे<ref>यद्यपि</ref> इसरार-ए-बेख़ुदी<ref>बेसुध होने का हठ</ref> है तुझे भी ज़रपोश महफ़िलों में
मुझे भी ज़िद है कि तेरे दिल में नुक़ूश-ए-माज़ी<ref>अतीत के चिह्न</ref> उभार आऊँ

सुना है एक अजनबी-सी मंज़िल को उठ रहे हैं क़दम तुम्हारे
बुरा न मानो तो रहनुमाई को सरे-रहगुज़ार आऊँ

शब्दार्थ
<references/>