भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उमर कर सब से मृदु बर्ताव / सुमित्रानंदन पंत
Kavita Kosh से
उमर कर सब से मृदु बर्ताव,
न रख तू शत्रु मित्र का भाव!
प्रेम से ले निज अरि को जीत,
नम्र बन, रख सबसे अपनाव!
मधुर बन, निर्भय, सरल, विनीत,
बना हाला बाला को मीत!
छाँह सी भावी, स्वप्न अतीत,
मात्र मदिरामृत स्वर्ग पुनीत!