भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उम्मीद / वाल्टर सेवेज लैण्डोर / अनिल जनविजय
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
तुम मुस्कुराए, तुम बोले, और मैंने विश्वास किया,
पर हर शब्द और मुस्कान से तुमने धोखा दिया ।
कोई आदमी तुमसे अब कोई उम्मीद नहीं करेगा;
जैसी मैंने की थी तुमसे, अब उम्मीद से वह डरेगा :
पर अब मेरी इस अन्तिम उम्मीद को पूरा कर दो;
धोखा दो तुम मुझे एक बार, ज़रा फिर से धोखा दो !
मूल अँग्रेज़ी से अनुवाद : अनिल जनविजय
लीजिए, अब यही कविता मूल अँग्रेज़ी में पढ़िए
Walter Savage Landor
You smiled, you spoke, and I believed,
By every word and smile deceived.
Another man would hope no more;
Nor hope I what I hoped before:
But let not this last wish be vain;
Deceive, deceive me once again!