भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उम्र भर माली ने लगाए फूल / विक्रम शर्मा
Kavita Kosh से
उम्र भर माली ने लगाए फूल
तोड़िये मत बिना बताए फूल
पहले उन रास्तों से गुज़रे आप
और फिर रास्तों पे आए फूल
इश्क़ का ये उसूल कैसा है
फूल की खातिर आप लाए फूल
आपने फूल को नही देखा
आपको देखकर लजाए फूल
मैंने काँटो से दोस्ती कर ली
इसलिए मेरे साथ आए फूल
हिज्र ने नम की आँख की मिट्टी
वस्ल ने आँख में उगाए फूल