भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उसका दु:ख / पवन करण
Kavita Kosh से
वह उदास है आज
आज देर तक देखेगी
वह ख़ुद को आइने में
देखेगी अपनी चमड़ी पर
फेर-फेर कर हाथ,
उँगलियों पर गिनेगी उम्र,
चौकेगी हर आहट पर
उसका दुःख आज
ख़ूब सताएगा उसे