भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उसकी आवाज़ / परवीन शाकिर
Kavita Kosh से
कितनी शफ़्फ़ाफ़ है ये आवाज़
चश्मे की तरह से जिसने मेरे
अन्दर के तमाम मौसमों को
आईना बना के रख दिया है
पत्थर हो कि फूल ही कि सबज़ा
तारों की बारात हो कि महताब
सूरज का जलाल हो कि तन में
ख़्वाबों की धनक खिंची हुई हो
बारिश हो शफ़क़ खिली हुई हो
हर रुत का गवाह उसका लहजा
तह तक जिसे आँख छू के आए
कितनी शफ़्फ़ाफ़ है ये आवाज़