भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उसकी देह / केदारनाथ अग्रवाल
Kavita Kosh से
बिना तार का
सितार है
उसकी देह,
न दिन में बजी
न रात में,
जब भी दिखी
दिन में कजरारी
रात में
सावनी अँधियारी दिखी
न सुबह हुई उसमें
न शाम