Last modified on 16 जुलाई 2016, at 22:55

उसको लेकर तनाव है अब भी / ओम प्रकाश नदीम

उसको लेकर तनाव है अब भी
यानी उससे लगाव है अब भी

पार पाना ग़मों का मुश्किल है
मुझमें इतना बहाव है अब भी

सीना ताने हैं क्या बताएँ मगर
कुछ न कुछ तो झुकाव है अब भी

लोग पहले ही सा समझते हैं
मुझमें वो रखरखाव है अब भी

फ़िक्स हैं रेट जाने कब से मगर
सोच में मोल-भाव है अब भी

फ़ासला कम तो हो गया लेकिन
रास्ते में घुमाव है अब भी