भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उसलूब जो खास अपना हो पैदा तो करो / रमेश तन्हा
Kavita Kosh से
उसलूब जो खास अपना हो पैदा तो करो
दिल में है जो, काग़ज़ पे हुवैदा तो करो
तौक़ीर तशख़्ख़ुस की भी बढ़ जायेगी
लोगों को अपने फ़न का शैदा तो करो।