उसलूब जो खास अपना हो पैदा तो करो
दिल में है जो, काग़ज़ पे हुवैदा तो करो
तौक़ीर तशख़्ख़ुस की भी बढ़ जायेगी
लोगों को अपने फ़न का शैदा तो करो।
उसलूब जो खास अपना हो पैदा तो करो
दिल में है जो, काग़ज़ पे हुवैदा तो करो
तौक़ीर तशख़्ख़ुस की भी बढ़ जायेगी
लोगों को अपने फ़न का शैदा तो करो।