भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उस को जाने दे अगर जाता है / फ़ैसल अजमी
Kavita Kosh से
उस को जाने दे अगर जाता है
ज़हर कम हो तो उतर जाता है
पेड़ दीमक की पज़ीराई में
देखते देखते मर जाता है
एक लम्हे का सफ़र है दुनिया
और फिर वक़्त ठहर जाता है
चंद ख़ुशियों को बहम करने में
आदमी कितना बिखर जाता है