भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उस रात की याद में डूबकर / प्रभात त्रिपाठी
Kavita Kosh से
आज उस रात की याद में डूबकर
मैंने देखा अभी वो पुराना शहर
वो गली जिसमें बजती थी गीतों की धुन
वो गली जिसमें सोया था बचपन का डर
वो गली जिसके इक मोड़ पर एक दिन
छू गयी थी मुझे इक फिसलती नज़र
वो नज़र जिसकी जज़बात की नींव पर
बस गया मेरी चाहत का छोटा-सा घर
अपनी चाहत की ख़ातिर जिया और मरा
मेरा किस्सा है यारो यही मुख़्तसर