भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ऊलजलूल टिप्पणियाँ / ल्येफ़ क्रपिवनीत्स्की / वरयाम सिंह

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

(जैसे ही हम वास्‍तविकता को जानने का प्रयास करते हैं, वह गायब हो जाती है - कार्ल यास्‍पर्स)

चारों तरफ देखता हूँ —
शान्ति और प्रगति की राजधानी ।
सर्वाधिक बुद्धिमान विचारों का प्रवाह,
एक पूरी फौज
असैनिक वर्दी में साठ लाख मंदबुद्धि लोग,
उत्‍पादन का साधन-तलवार ।
(थोबड़ा भरा हुआ नीले दागों से
चमड़ी से चूती वोदका। )

ओ सुन्दरी ! कूड़े के पैकेट को ही अपना मर्द मान :
टी० वी० — पहला चैनल — तीन हज़ार सैकिण्ड
(अन्धों और भैंगों के लिए)

दूसरे चैनल पर स्‍मारक-ही-स्‍मारक (नियमत: घोड़ों पर सवार)
हर मकान के लिए दो या इससे अधिक भी ।
चार उँगलियाँ
इंगित करती हुई, निस्सन्देह, एक दूसरे को
पर बिना भर्त्‍सना के नहीं ।

इतना प्‍यारा, इतना मूर्ख और इतना दयनीय है फैन्‍या —
किर्ली-मिर्ली और अज्ञात दिक्‍कू औरत का बेटा —
काटकर खा गया है अपने ही कूल्‍हे ।
बाज़ारू नेतागिरी विज्ञान का प्रसिद्ध पी-एच०डी० भी
इसी विचार का है :
— बकवास करते चलो —
लेकिन ज़रूरत से ज़्यादा नहीं ।

मूल रूसी से अनुवाद : वरयाम सिंह