भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ऊसर जमीन भी बन सकती है फिर से उपजाऊ 1 / उमेश चौहान

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

धरती पर जिसको भी
जहाँ भी मिली कोई उर्वर जमीन
वहीं पर ही बो दी उसने
अपनी मनचाही फसल
कहाँ बोऊ अब मैं
उगने को आतुर अपने सपने?

एक ही रास्ता बचा है अब
खारापन कम करके
फिर से उपजाऊ बनाया जाय
किसी बेकार पड़ी ऊसर जमीन को
और बो दी जाय उसमें
अपने सपनों की मनचाही फसल।