भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एकाकी वक़्त / कानेको मिसुजु / तोमोको किकुची
Kavita Kosh से
मुझे अकेलेपन का एहसास होता है,
मगर औरों को नहीं मालूम ।
मुझे अकेलेपन का एहसास होता है,
मगर मेरे सब मित्र हंसते हैं ।
मुझे जब अकेलेपन का एहसास होता है,
मेरी माँ मुझे प्यार करती है ।
मुझे जब अकेलेपन का एहसास होता है,
भगवान बुद्ध एकाकी होते हैं ।
मूल जापानी से अनुवाद : तोमोको किकुची