एक अकेला दीपक मेरा सौ-सौ दाहों जलता है।
आँखों में हिमहास उगाए,
मन में जलती प्यास जुगाए,
तारों-सा मेरा दीपक भी सौ-सौ चाहों से बलता है!
सावन-धार, शरद्-उजियारी,
हरसिंगार या हिम की क्यारी
मेरे मन का मोम पिघलकर सौ-सौ साँचों में ढलता है!
जीवन के सपने उधियाते
राखों पर लौ धरने आते,
बुझता-सा विश्वास सुलगकर ठंडी साँसों को छलता है!