Last modified on 12 मई 2018, at 18:33

एक अजीब-सा खालीपन / राहुल कुमार 'देवव्रत'

मिलन बिछुड़न तड़प तन्द्रा
और जाने क्या-क्या था
वक्त बदले तो ये चीज़ें भी नामुरादों में शुमार हुईं

कैसे कहूँ...
ये सिर्फ़ साथ बिताए लम्हों का मोल चुकाने की बातें नहीं थी
न करार पर खरे उतरने की ज़िद्द

तुम कितने ग़लत थे तुम जानो
मेरी मैं
ये बेतरतीब बिख़रे मसनूई हालात और हम
साथ संगत मुनासिब भी हुए अब अगर
फायदा क्या?
कितने भी रसमिश्रण घोल लो
व्यर्थ है
एक हर्फ़ न पहुंचेंगे

चलना राह पर आकाश तकते
हश्र क्या?

ये आशाओं के महल दुमहले
डुबोकर रंग में
फिराना कूचियाँ
सारा प्रयास
गढ्ढों को भरने का मतिभ्रम है
ये भरते नहीं
...और बड़े गहरे की नींव डालते हैं