भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एक कविता लिखना चाहता हूँ / प्रयाग शुक्ल
Kavita Kosh से
एक कविता लिखना चाहता हूँ
हो रही है शाम ।
डूबने वाले हैं अंधेरे में पेड़ ।
इमारतों के ओर-छोर ।
घर जाना चाहती हैं चिड़ियाँ ।
एक सन्नाटा है यहाँ ।
खाली पड़ी हैं बगीचे की कुर्सियाँ ।
आ रही हैं घरों से
आवाज़ें मिली-जुली ।
आकाश फ़िर लौट आया है अपने में ।
एक कविता लिखना चाहता हूँ ।