भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एक चिड़िया उड़ गई है / केदारनाथ अग्रवाल
Kavita Kosh से
एक चिड़िया उड़ गई है,
एक बैठी रह गई है
धार करुणा की उमड़कर
इस विजन में बह गई है।
रचनाकाल: ०३-१०-१९६१