Last modified on 9 जनवरी 2011, at 12:51

एक चिड़िया उड़ गई है / केदारनाथ अग्रवाल

एक चिड़िया उड़ गई है,
एक बैठी रह गई है
धार करुणा की उमड़कर
इस विजन में बह गई है।

रचनाकाल: ०३-१०-१९६१