भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

एक तस्वीर / सिनान अन्तून

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

न्यूयार्क टाइम्स के मुखपृष्ठ पर एक इराकी लड़के की तस्वीर

वह बैठा था
ट्रक के एक सिरे पर
(आठ या नौ साल का)
अपने परिवार से घिरा हुआ।

उसके पिता,
माँ
और पाँच भाई-बहन
सोए पड़े थे
और उसका सर
अपने हाथों में गहरे धँसा हुआ था।

दुनिया के सारे बादल
इन्तज़ार कर रहे थे
उसकी आँखों की कोर पर।

लम्बे शख़्स ने पसीना पोंछा
और खोदनी शुरू कर दी
सातवीं क़ब्र...

(न्यूयार्क, सितम्बर - 2006)

अँग्रेज़ी से अनुवाद : मनोज पटेल