भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

एक तुम / गुँजन श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

गणित की अनन्त तक
फैली भुजाओं
अंकों पर शून्यों की बेशुमार सजावट
उनके अनगिनत विकल्प
और संख्याओं के
बीच तुम
बताती हो मुझे :

‘एक’ का महत्व,
मेरी इस तन्हाई में !