Last modified on 25 मार्च 2012, at 14:09

एक दुआ अपनी नस्ल के लिए / उर्मिला शुक्ल


औरतें रखती हैं
करवा चौथ
पति के लिए |
बोती हैं भोजलियाँ
करती हैं उपवास
भाई के लिए |
बेटे के लिए भी
करती हैं न जाने
कितने -कितने व्रत |
मांगती हैं अनगिन दुआएं
सबके लिए |
औरतें कब करेंगी
कोई व्रत अपने लिए
माँगेंगी कोई दुआ
अपने लिए
अपनी नस्ल के लिए |