भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

एक दृश्य / ली मिन-युंग / देवेश पथ सारिया

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वह कुत्ता
एक स्त्री की गोद में
बच्चे जैसा प्रतीत होता है

वह कुत्ते की ओर देख मुस्कुराती है

कुत्ता अपनी निगाह नीची करता है
और बगल में खड़े बच्चे को देखता है

उसे वह बच्चा
कुत्ते जैसा दिखता है ।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : देवेश पथ सारिया