भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एक रिक्त स्थान / कैलाश पण्डा
Kavita Kosh से
एक रिक्त स्थान
गति देता अंजान
लहरे बनती
भीड़ भरे जीवन में
पा लेना चाहती थाह
अन्ततः प्रेषित होती
उन्मुक्त गगन को
शांत विराट
अनन्त की छाया में
कुछ करना चाहती
बंधन से मुक्त
मानो सर्वत्र हो युक्त
संकीर्ण संकायों के
भ्रम को तोड़
वह कहती
सब मेरे अपने
मैं सबको
क्योंकि उसका वेग
ऊर्ध्वगामी जो होता है।