एक शहर / श्रीप्रसाद

एक शहर मैंने देखा है
रहता है जो जगरमगर
कभी नहीं बिजली जाती है
ऐसा है वह बना शहर

ऐसे लोग वहाँ रहते हैं
लड़ना आता नहीं जिन्हें
लड़ना-भिड़ना ठीक नहीं है
यह सब भाता नहीं जिन्हें

पुलिस नहीं है, नहीं मुकदमे
न्यायालय का नाम नहीं
दिनभर सब मेहनत करते हैं
पलभर भी आराम नहीं

खेती करते हैं किसान सब
लड़के सारे पढ़ते हैं
अफसर, नेता या व्यापारी
मेहनत करके बढ़ते हैं

दिन में काम, रात में मिलकर
गाते और बजाते हैं
नाटक करते, किस्से कहते
ऐसे मन बहलाते हैं

इसी शहर में चलो चलें हम
खुशियाँ हैं दिन-रात यहाँ
मन को बुरी लगे, ऐसी है
नहीं एक भी बात जहाँ।

इस पृष्ठ को बेहतर बनाने में मदद करें!

Keep track of this page and all changes to it.