भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एक साँचे में ढाल रक्खा है / अनीता मौर्या
Kavita Kosh से
एक साँचे में ढाल रक्खा है,
हमने दिल को सम्हाल रक्खा है,
तेरी दुनिया की भीड़ में मौला,
खुद ही अपना ख़याल रक्खा है,
दर्द अब आँख तक नहीं आता,
दर्द को दिल में पाल रक्खा है,
चलके उल्फ़त की राह में देखा,
हर क़दम पर वबाल रक्खा है