भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एक से दस तक / बालकृष्ण गर्ग
Kavita Kosh से
एक बज रहा इकतारा,
दो तबले- ‘धितक-धितक’।
तीन गधे गाएँ गाना,
चार रीछ नाचें ‘कत्थक’।
पाँच कूकती हैं कोयल,
छह तितियाते हैं कोयल,
सात स्वरों का है ‘सप्तक’,
आठ पहर सारे होते।
नौ ग्रह अपने ‘ज्योतिष’ के,
इतने ही साहित्यिक रस।
दस अवतार कहे जाते,
और दिशाएँ भी हैं दस।
[रचना: 9 सितंबर 1996]