भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एक ही तो / जय गोस्वामी / रामशंकर द्विवेदी
Kavita Kosh से
					
										
					
					तुम इस बरामदे के किनारे
खड़ी होकर साँस लो 
एक ही बरामदे में
मैं भी तो साँस लेता हूँ 
एक ही वातास तो
दोनों लोगों की छाती भर देती है
एक ही तो, एक ही तो, 
बताओ —
तो फिर क्यों दो जने 
अलग-अलग रहेंगे
लोगों के भय से डरकर ?
मूल बाँगला भाषा से अनुवाद : रामशंकर द्विवेदी
 
	
	

