भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एस० एम० एस० / वीरेन डंगवाल
Kavita Kosh से
सिर्फ लिख हुआ पुकारता है
लिक्खे की नोक ही छू सकती है
नक्षत्रों को
अब बित्ते भर के इस प्लास्टिक-बैट्री को ही देखो
गोया बना है गेंदे का गमकता फूल !
ये
लिखत का ही कमाल है
कैसा बखत आन पड़ा है
कि प्रेम और मैत्री का सुदूर संदेसा भी
आंखे भर देता है
बेईमान बकबक को महान बताने वाले
इस जमाने में
लिक्खा ही है
जो तुम्हारी सांसों में समा सकेगा
लिहाजा एक मूर्खतापूर्ण कार्रवाई के बतौर
मैं एक एस एम एस लिख भेजता हूं
पूरी दुनिया को
सभी भाषाओं में
‘भूख और अत्याचार का अन्त हो
घृणा का नाश हो
रहो सच्चे प्यार रहो
सबके हृदयों में
दुर्लभ मासूमियत बन कर’
00