भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ए. सी. वाला लड़का / मनोज शर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बहुत उमस थी
और ए.सी.बिगड़ गया था
ठीक करने आया लड़का
पसीने से तर बतर
मुझे लगा
सारे मौसम सिर्फ़ कैलेंडरों में होते हैं

वह आया
कंपनी की बाईक खड़ी की
निकाली किट
उसका कंठ सूखा था
अब तक वह, दो घर निपटा आया था
उसकी देह में
नमक की जगह, काम बचा था

उसने बैग खोला
जांचा ए. सी.
उसके कंठ पर गर्मी मंडरा रही थी
वह कतई संवाद न चाहता था

फिर भी पूछा उसने
कितनी कूलिंग रखते हैं आप
और औज़ार ले जुट गया
नौकरियाँ छूटते जाने के
ऐसे कालखंड में
एक हलकान दिहाड़ीदार
ठंडक की मशीन सुधार रहा था

उसने कहा
चला के देख लें
इस छोटे से वाक्य के तेवर
मौसम को तमीज़ सिखाने जैसे थे
उसकी नौकरी से बाहर
कम से कम एक गिलास ठंडा पानी तो
ज़रूरी ही था
कि धरती के गर्भ में
अभी भी बचा है जल

ए. सी.छोड़ रहा है ठंडक
जैसे हिल स्टेशन
बच्चे, बची कोल्ड ड्रिंक
सिंक में उड़ेल आए हैं

एक मैकेनिक
अगली सुबह
खराब ए. सी.ठीक करने
फिर, घर से निकल चुका है