भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ऐसा नहीं के तेरे बाद अहल-ए-करम नहीं मिले / ऐतबार साज़िद

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ऐसा नहीं के तेरे बाद अहल-ए-करम नहीं मिले
तुझ सा नहीं मिला कोई, लोग तो कम नहीं मिले

इक तेरी जुदाई के दर्द की बात और है
जिन को न सह सके ये दिल, ऐसे तो गम नहीं मिले

तुझ से बिछड़ने की खता, इस के सिवा है और क्या
मिल न सकी तबीयतें, अपने कदम नहीं मिले

ये तो हुआ के इश्क में नाम बोहत कमा लिया
खुद को बोहत गवां लिया, दाम-ओ-धरम नहीं मिले

ऐसा दियार-ए-हिज्र ने हम को असीर कर लिया
और किसी का ज़िक्र क्या? खुद को भी हम नहीं मिले