भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ऐसा हो कि ना-मौऊद हो / शहराम सर्मदी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वो ग़नी साअत कि हम
शाकी न हों
या यूँ कहें ख़ाकी न हों
सद-हैफ़ अफ़्लाकी न हों

काश उस ग़नी साअत में
इक कार-ए-ग़नीमत ऐसा हो
मिट्टी बदन की
रूह की तहज़ीब से हमवार हो
बेदार हो

ये नक़्श-पा-ए-रफ़्तगाँ
रौशन मिसाल-ए-कहकशाँ
सब रूह की तहज़ीब से बेदार
मिट्टी की नुमू है
अक्स-ए-हू है

रूह की तहज़ीब
या इक सिलसिला जिस में अदम को है सबात
(अहल-ए-ज़मीं
इक नारा 'दीवाने की बात')

और इस अदम से ता-सबात इक बार
ऐसा हो कि ना-मौऊद हो

यानी ख़ुदा मौजूद हो
ख़ाकी फ़क़त ख़ाकी हो अफ़्लाकी न हो
और कोई भी शाकी न हो