भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ऐसी जमाई तू ने मिरे दिल पर धाक बस / जावेद क़मर
Kavita Kosh से
ऐसी जमाई तू ने मिरे दिल पर धाक बस
हर-दम है तेरी याद तिरा इंहिमाक बस
वो आसमाँ का चाँद है तू है चराग़-ए-राह
तू दूर से ही देख उसे उस को ताक बस
तीर-ओ-कमाँ किसी के हमें क्या मिटाएँगे
तेग़-ए-नज़र से होते हैं हम तो हलाक बस
मिल जाएगा क़रार दिल-ए-बे-क़रार को
मुझ को दिखा दे अपना रुख़-ए-ताबनाक बस
है मुब्तला-ए-दर्द-ओ-अलम मेरी ज़िंदगी
बिन तेरे कट रही है मगर ठीक-ठाक बस
कुछ इस में लुत्फ़ है न मज़ा है न कैफ़ है
क़िस्सा ग़रीब का है बहुत दर्दनाक बस
ख़ुशबू नसीब होती है उस को न गुल 'क़मर'
सहरा-नशीं के हिस्से में आती है ख़ाक बस