Last modified on 21 मार्च 2014, at 00:45

ऐसी वैसी पे क़नाअत नहीं कर सकते हम / सरफ़राज़ ज़ाहिद

ऐसी वैसी पे क़नाअत नहीं कर सकते हम
दान ये फ़क्ऱ की दौलत नहीं कर सकते हम

इक अदावत से फ़राग़त नहीं मिलती वर्ना
कौन कहता है मोहब्बत नहीं कर सकते हम

किसी ताबीर की सूरत में निकल आते हैं
अपने ख़्वाबों में सुकूनत नहीं कर सकते हम

इस्तिआरों के तकल्लुफ़ में पड़े हैं जब से
अपने होने की वज़ाहत नहीं कर सकते हम

शाख़ से तोड़ लिया करते हैं आगे बढ़ कर
जिन की ख़ुश-बू पे क़नाअत नहीं कर सकते हम

बे-ख़बर यूँ हर इक बात ख़बर लगती है
बा-ख़बर ऐसे कि हैरत नहीं कर सकते हम