भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ऐ ग़म! न छोड़ना हमें इस ज़िन्दगी के साथ / गुलाब खंडेलवाल
Kavita Kosh से
ऐ ग़म! न छोड़ना हमें इस ज़िन्दगी के साथ
पकडा है तेरा हाथ बड़ी बेबसी के साथ
लाकर हमारे होंठ तक प्याला पटक दिया
की दोस्ती भी उसने मगर दुश्मनी के साथ
यों तो ख़ुशी के दौर भी आये तेरे बग़ैर
आँसू निकल ही आये मगर हर ख़ुशी के साथ
हमने तो खेल-खेल में ख़ुद को लुटा दिया
अच्छा नहीं था खेलना ऐसे किसीके साथ
लायेगी रंग एक दिन चुप्पी गुलाब की
कुछ कह गए हैं वह भी बड़ी सादगी के साथ