भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ऐ शब-ए-ग़म हम हैं और बातें दिल-ए-नाकाम से / शाद अज़ीमाबादी
Kavita Kosh से
ऐ शब-ए-ग़म हम हैं और बातें दिल-ए-नाकाम से
सोते हैं नाम-ए-ख़ुदा सब अपने घर आराम से
जागने वालों पे क्या गुज़री वो जानें क्या भला
सो रहे हैं जा के बिस्तर पर जो अपने शान से
जीते जी हम तो ग़म-ए-फ़र्दा की धुन में मर गये
कुछ वही अच्छे हैं जो वाक़िफ़ नहीं अंजाम से
[फ़र्दा= भविष्य; वाक़िफ़= जानकार]
नाला करने के लिये भी ताब-ए-ख़ुश दरकार है
क्या बाताऊँ दिल हटा जाता है क्यों इस काम से
[ताब-ए-ख़ुश= खुशनुमा महौल; दरकार= ज़रूरत]
देखते हो मैकदे में मैकशो साक़ी बग़ैर
किस क़िस्म की बेकसी पैदा है शक़्ल-ए-जाम से
[बेकसी= बेबसी/ मजबूरी]