भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ओम भारती / परिचय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ओम भारती

एक जुलाई 1948 को मध्यप्रदेश के इटारसी जंक्शन में एक साहित्यिक परिवार में जन्म। पिता श्री महेश प्रसाद भारती कवि थे। पिता के बड़े भाई विनयकुमार 1930-40 के बीच के चर्चित कवि-गीतकार एवं स्वतंत्रता संघर्षी थे। प्राथमिक से उच्चतर माध्यमिक तक की शिक्षा इटारसी में। बी.एस.सी. प्रथम वर्ष सागर विश्वविद्यालय, सागर के यू.टी.डी. से (1966), बी.ई. (ऑनर्स) मेकेनिकल्स: शासकीय अभियांत्रिक महाविद्यालय, जबलपुर (1970), स्वाध्याय से संस्कृत ‘विशारद’। मध्यप्रदेश सिंचाई विभाग में 1971 से कार्य किया। 1977 से एक राष्ट्रीयकृत बैंक में प्रबंधकीय, प्रशासकीय पदों पर रहे।


कृतियाँ

एक पल का रंज (कहानी संग्रह),

कविता की आँख / ओम भारती(कविता सग्रह, 1989),

इस तरह गाती है जुलाई / ओम भारती(कविता संग्रह, 1993),

आसपास की दुनिया (कहानियाँ, 1983),

मैं कहानी और सुबह (फिलिस्तीनी कहानियों के अनुवाद, 1990),

जोख़िम से कम नहीं / ओम भारती(कविता संग्रह, 1999)