भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ओर मेरे प्रात के सपने / अवतार एनगिल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ओ मेरे प्रात के सपने !
मुझे न और छलो ।

तुम भी सपने संग न लिपटो,
नकटे निकल चलो।
ओ मेरे प्रात के सपने....
इस ठगनी की चंचल चितवन,
हमका गई बिलो।
ओ मेरे प्रात के सपने...

सपने की हानि क्या हानि,
काहे लाभ मिलो?
ओ मेरे प्रात के सपने......

वह जिसने हमको बाँथा था,
कहीं नहीं हैं वो ।
ओ मेरे प्रात के सपने