Last modified on 29 जुलाई 2012, at 21:35

ओ उपास्य! तू जान कि कैसे अब होगा निर्वाह / अज्ञेय

ओ उपास्य! तू जान कि कैसे अब होगा निर्वाह-
इस प्रेमी उर में जागी है प्रिय होने की चाह!
अन्धकार में क्षीण ज्योति से पग-पग रहा टटोल-
आज चला खद्योत माँगने वाडव-उर का दाह!

लाहौर, 15 अप्रैल, 1936